मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी, एसएसपी ने अधिकारियेां के साथ किया शुक्रताल का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वामी कल्याणदेव की पुण्यतिथि 14 जुलाई केा प्रस्तावित शुक्रताल भ्रमण के मद्देनजर आज जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वामी ओमानन्द व अधिकारियेां के साथ शुक्रताल जाकर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निरीक्षण किया।
सब व्यवस्थाएं चाक चौबंद किये जाने के अधिकारियेां केा दिये निर्देश
जिलाधिकारी व एसएसपी ने हेलीपेड, गौशाला, स्वामी कल्याण देव समाधि स्थल, अक्षय वट, सुखदेव मन्दिर, यज्ञशाला, भागवत भवन का निरीक्षण किया। उन्होने हेलीपेड से समाधि स्थल तक जाने वाले रास्ते का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को साफ सफाई कराने के निर्देश दिये। उनहोने कहा कि कही कोई गदंगी न हो। इसके पश्चात उन्होने घाट, कारगिल स्मारक का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिये कि घाट तक जाने वाली सडक तत्काल दुरूस्त कराई जाये ओर शुक्र देव मन्दिर से घाट तक जाने वाली सडक पर सफाई कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि घाट की सफाई युद्वस्तर पर कराई जाये कही कोई जलकुम्भी नजर नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यो में कोई शिथिलता न बरती जाये। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी स्वंय जिम्मेदार होगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाये
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाये। उन्होने डीएफओ केा निर्देश दिेया कि जनपद में वृहद वृक्षारोपण कराया जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सीएचसी व पीएचसी पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि गरिमा के अनुरूप घाट पर 3 बोट की व्यवस्था सुनिश्चत की जाये।
निरीक्षण के समय स्वामी ओमानन्द, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सचिव एमडीए, एसपी देहात सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।