किसानों को मुख्य अतिथि बना कर जिलाधिकारी ने लेखपालों को कराये लैपटाॅप वितरित

लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम एक अनूठी पहल

Update: 2019-07-04 14:29 GMT

मुजफ्फरनगर । कलक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में प्रातः के 10 बजे से गहमागहमी का माहौल था ! पूछने पर पता चला कि आज लेखपालों को लैपटाॅप वितरण की तैयारी हो रही है ! दूसरी ओर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय अपने कार्यालय कक्ष में 9 बजे से जनसुनवाई हेतु बैठे थे।

लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम एक अनूठी पहल


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के पास दर्जनों की तादाद में शिकायतकर्ता किसान मौजूद थे। शिकायत सुनने के दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ता-किसानों को अपने विश्राम कक्ष में ही बैठे रहने के लिए कहा उधर पास में ही स्थित जिला पंचायत सभागार में लैपटाॅप वितरण की तैयारी पूरी होने का संदेश आता है । जिलाधिकारी के हाथों से लेखपालों को लैपटाॅप वितरण किया जाना था । जिलाधिकारी ने अपने विश्रामकक्ष में बैठे सभी शिकायतकर्ता-किसानों से जिला पंचायत सभागार में पहुॅचने का आग्रह किया ,दर्जनों की संख्या में शिकायतकर्ता-किसान पंचायत सभागार में पहुॅचे ।

लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम इन शिकायतकर्ताओं व किसानों के हाथों से किया जायेगा


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सभागार में पहुॅचकर यह घोषणा की कि आज लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम इन शिकायतकर्ताओं व किसानों के हाथों से किया जायेगा ! फिर एक-एक करके लेखपाल आते रहे और किसान अपने हाथों से लेखपालों को लैपटाॅप वितरित करते रहे । यह सिलसिला लगभग एक घण्टे चला ! यह देखकर लेखपाल भी हतप्रभ थे और शिकायतकर्ता-किसान भी हतप्रभ थे ! इस प्रकार जिलाधिकारी की उपस्थिति में लेखपालों को लैपटाॅप वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

215 लैपटाॅप का वितरण जिलास्तर पर किया गया


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि आज शासन द्वारा प्राप्त 215 लैपटाॅप का वितरण जिलास्तर पर जानसठ तहसील के 63 लेखपालों को आम जन किसानों द्वारा कराया गया। इसी प्रकार तहसील सदर में 77 लेखपालों, तहसील बुढाना में 39 लेखपालों व तहसील खतौली में 36 लेखपालों को जनप्रतिनिधियों द्वारा लैपटाॅप का वितरण किया गया।

लैपटाॅप वितरण से आम जन को अधिक सुविधा होगी उन्हे चक्कर नही लगाने पडेगे। आय व जाति प्रमाण पत्र, अमल दरामद, खतौनी की त्रुटियां ठीक होने में ज्यादा समय नही लगेगा

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जिला पंचायत सभागार में काश्तकार भोपाल सिंह, अमित कुमार,करतार सिंह व संजीव, ग्राम धौलरा, विजेन्द्र व लोकेश कुमार ग्राम वहलना,  रेखा व सीमा निवासी जनकपुरी द्वारा लेखपालों केा लैपटाॅप वितरित किये गये। उन्होने कहा कि इस लैपटाॅप वितरण से आम जन को अधिक सुविधा होगी उन्हे चक्कर नही लगाने पडेगे। आय व जाति प्रमाण पत्र, अमल दरामद, खतौनी की त्रुटियां ठीक होने में ज्यादा समय नही लगेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा काश्तकारों व आम जन की सुविधा के लिए लेखपालों को लैपटाॅप दिये जा रहे है और जिनके लिए दिये जा रहे है आज उन्ही से इनका वितरण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसका उददेश्य यह है कि जब भी लेखपाल लैपटाॅप का प्रयोग करे तो उसके मस्तिष्क में आम आदमी के कार्य को करने की ऐसी मंशा हो कि उसे चक्कर न लगाने पडे और उसक कार्य त्वरित गति से हो जाये।

आम आदमी, शिकायतकर्ता-काश्तकार को मुख्य अतिथि बनाकर उनके हाथों से लेपटाॅप वितरण कराया गया

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि ऐसी परम्परा रही है कि ऐसे आयेाजनों में मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि या जिलाधिकारी केा बनाकर कार्यक्रम कराया जाता था परन्तु आज सभी आम आदमी, शिकायतकर्ता-काश्तकार को मुख्य अतिथि बनाकर उनके हाथों से लेपटाॅप वितरण कराया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, तहसीलदार जानसठ पुष्कर नाथ चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण व लेखपाल उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News