मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध : सतीश महाना
राज्य के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अनूपचन्द्र पाण्डेय ने कोलकाता रोड-शो में आये उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अब उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के समय ही उन्हें एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर करते ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं सभी स्वीकृतियां प्रदान कर दी जायेंगी। ईज आफ डूइंग बिजनेस की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसके तहत जटिल प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। राज्य सरकार द्वारा एक समर्पित सिंगल विन्डो पोर्टल विकसित किया गया है, ताकि उद्यमियों को समस्त औद्योगिक सेवाओं, स्वीकृतियों, अनुमोदनों एवं लाइसेंस की सुविधा आन-लाइन मिल सके।
0