जानबूझ कर गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को देने पर मीटर रीडरों व एजेन्सियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर ऊर्जा मंत्री एवं मुख्य सचिव तक इसके लिए निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने हर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक को स्वयं ध्यान देनेें तथा डिस्काम में गलत बिल देने वाली एजेन्सियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई सुनिष्चित करने तथा जानबूझकर गलत बिल भेजने पर दोषियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करने केे निर्देश दिए।
0