पियक्कड़ों की आफत-UP के साथ इन राज्यों में भी ड्राई डे घोषित- दारू की..
22 जनवरी को राज्य के भीतर सभी देसी शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें रेस्टोरेंट बर होटल बार एवं क्लब बंद रहेंगे।
नई दिल्ली। भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पियक्कड़ों को दारू के बगैर ही रहना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई अन्य राज्यों ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे डिक्लेयर कर दारू की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बना रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करते हुए राज्य में दारू की सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश के बाद अब असम के मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आगामी 22 जनवरी को ड्राई डे मनाने का फैसला लिया है।
सरकार के इस निर्णय का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा एक के अंतर्गत ड्राई डे को लेकर फैसला हुआ है।
22 जनवरी को राज्य के भीतर सभी देसी शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें रेस्टोरेंट बर होटल बार एवं क्लब बंद रहेंगे।