चली तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए गए सीएमओ एवं सीएमएस- शामली में..

22 सीएमओ के अलावा सीएमएस के भी बडे पैमाने पर तबादले किए गए हैं।

Update: 2023-06-02 11:06 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत सेहत महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। 22 सीएमओ के अलावा सीएमएस के भी बडे पैमाने पर तबादले किए गए हैं। शामली में डॉ अंजू जोधा को संयुक्त अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए अनेक जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएस बदल दिए गए हैं। 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले के साथ सीएमएस के भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक डॉक्टर इंदुकांत को बदायूं के महिला चिकित्सालय में सीएमएस तैनात किया गया है। डॉ कप्तान सिंह अब बदायूं के जिला अस्पताल के नए सीएमएस नियुक्त किए गए हैं। डॉ प्रदीप कुमार को बस्ती में जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉक्टर गीतम सिंह को छिबरामऊ के सौ सैया अस्पताल का नया सीएमएस बनाया गया है।


डॉ रुचि जैन तबादला कर कानपुर के डफरिन अस्पताल में सीएमएस के पद पर भेजी गई है। डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा सीएमएस एसएसएमजे अस्पताल खुर्जा नियुक्त किए गए हैं। इटावा के जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर अनिल कुमार की सीएमएस के पद पर तैनाती की गई है। डॉक्टर इंदिरा सिंह अब सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल की नई सीएमएस होंगी। डॉ अंजू जोधा को शामली के संयुक्त जिला अस्पताल में सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉक्टर सुनीता महिला चिकित्सालय जालौन की नई सीएमएस नियुक्त की गई है। प्रयागराज के नेत्र चिकित्सालय में डॉक्टर प्रबोध कुमार को नया सीएमएस नियुक्त किया गया है। डॉक्टर वसुधा सिंह लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित संयुक्त अस्पताल में नई सीएमएस नियुक्त की गई है। लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी संभालने को डॉ राजीव दीक्षित को ट्रांसफर कर भेजा गया है।Full View

डॉक्टर संघमित्रा वीरांगना अवंती बाई अस्पताल लखनऊ की नई सीएमएस नियुक्त की गई है। डॉक्टर निवेदिता को लखनऊ के झलकारी बाई अस्पताल में नए सीएमएस के रूप में भेजा गया है। उन्नाव के जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ संजू अग्रवाल को बनाया गया है। डॉक्टर शारदा जैन अब जिला अस्पताल बलरामपुर की नई सीएमएस होंगी। डॉ शालू महेश सीएमएस जिला महिला अस्पताल गोंडा की जिम्मेदारी संभालेगी। डॉ अनिरुद्ध प्रताप को मऊ जिला अस्पताल का नया सीएमएस नियुक्त किया गया है। डॉक्टर राजेश्वर सिंह को अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल में नए सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ अलीगढ़ के मलखान सिंह अस्पताल की नई सीएमएस होंगी। डॉक्टर नीता जैन को अलीगढ़ के जिला महिला अस्पताल में नई सीएमएस बनाकर भेजा गया है। इन सीएमएस के अलावा 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के भी तबादले शासन की ओर से किए गए हैं।

Tags:    

Similar News