हिंदुस्तान के भाईचारे को तोड़ने वाले हार जाएंगे- जावेद आब्दी

यह विचार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सपा सरकार में मंत्री रहे मौलाना जावेद आब्दी ने कहे।

Update: 2024-01-21 09:09 GMT

मुज़फ्फरनगर। आज भी देश मे हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने की जद्दोजहद करने वाले हिन्दू समाज के नेताओं की तादाद सबसे ज्यादा है देश की एकता मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करने वाले हमेशा हार का मुह देखेंगे क्योंकि साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारा हिंदुस्तान की जनता के खून में है इसको कोई खत्म नही कर सकता। यह विचार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सपा सरकार में मंत्री रहे मौलाना जावेद आब्दी ने कहे।

सपा नेता मौलाना जावेद आब्दी मुजफ्फरनगर के ग्राम बिलासपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक निष्ठा सबकी अलग अलग हो सकती है यह निजी मामला है लेकिन धर्म का राजनीतिकरण वोटो के लिए करना देश के मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए है। देश की विकास की गाथा का मूल मंत्र सिर्फ आपसी एकता भाईचारा है इसको मजबूत करने के लिए सभी को कोशिश करनी होगी।

मुज़फ्फरनगर पहुंचने पर मौलाना जावेद आब्दी का सरधना सपा विधायक अतुल प्रधान पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुफ़्ती जुल्फिकार, सपा नेता शाह रज़ा नकवी सपा नेता साजिद हसन,सपा नेता मोहम्मद मेहंदी, राशिद जैदी आदि ने स्वागत किया।

Tags:    

Similar News