बच्ची के साथ गंदी हरकतें करता था टीचर- ऐसे खुली पोल- शिक्षक बर्खास्त

परिजनों की पूछताछ में शिक्षक का खुलासा हुआ। शिक्षक की गंदी हरकत से स्कूल की बच्चियां डरी हुई थी।

Update: 2022-10-24 16:01 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जनपद ग्वालियर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक छोटी बच्ची के साथ गंदी हरकत करने लगे तो बच्ची ने शिक्षा ग्रहण करने से ही मना किया। परिजनों की पूछताछ में शिक्षक का खुलासा हुआ। शिक्षक की गंदी हरकत से स्कूल की बच्चियां डरी हुई थी।

गौरतलब है कि थाना उटीला इलाके में पड़ने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय आरौली में एक पढ़ने वाली तकरीबन 9 वर्ष की छात्रा ने मुंशीलाल नामक टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीचर पढ़ाते वक्त पीछे खड़े हो जाते हैं और उनके कपड़ों में हाथ डालते हैं और शरीर पर भी हाथ फेरते हैं। छात्रा के मना करने पर टीचर फेल करने की धमकी देते हैं। बच्ची की बात सुनकर गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल में हंगामा किया। शिक्षक मुंशीलाल की हरकत को लेकर डीएम विक्रम सिंह ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News