सुझाव किया खारिज-बोली सरकार-हर व्यस्क को नहीं कोरोना का टीका

सरकार ने कहा है कि हमने इससे पहले भी स्पष्ट किया था कि देश में सभी लोगों को फिलहाल कोरोना का टीका लगाने की कोई योजना नहीं है

Update: 2021-04-06 13:10 GMT

नई दिल्ली। देश में दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण किए जाने का सुझाव केंद्र सरकार द्वारा खारिज कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि हमने इससे पहले भी स्पष्ट किया था कि देश में सभी लोगों को फिलहाल कोरोना का टीका लगाने की कोई योजना नहीं है।

मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश के बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि आखिर हर व्यस्क व्यक्ति को कोरोना की खुराक क्यों नहीं दी जा रही है? उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के दो लक्ष्य हैं मौतों को रोकना और हेल्थ केयर सिस्टम को बचाना। कोरोना वैक्सीन देने का मतलब यह नहीं है कि जिसकी इच्छा है उसे टीका लगाया जाए। बल्कि हम उन्हें टीका लगाने पर विचार कर रहे हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता है। मीडिया के साथ बात करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में इस समय 50 जनपद बढते कोरोना संक्रमण की वजह से चिंता का कारण बने हुए हैं। इन जनपदों में 30 जिले महाराष्ट्र के हैं जबकि छत्तीसगढ़ में ऐसे 11 जिले हैं। 9 जिले पंजाब के भी चिंता बढ़ाने वालों में हैं। केंद्र सरकार ने इन सभी जनपदों में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों की निगरानी के लिए टीमों को भेजने का फैसला लिया है। इस बीच नीति आयोग के सदस्य बीके पाॅल ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की महामारी का असर बढ़ रहा है। पहले ही सरकार की ओर से यह चेतावनी दी गई थी कि हालात भले ही सुधर रहे हैं। लेकिन कोरोना के संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए। लोगों द्वारा दिखाई गई लापरवाही से ही अब कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ी है। इस समय देश में बीते साल से भी ज्यादा गति के साथ कोरोना संक्रमण के मामले देश में बढ़ रहे हैं।



Similar News