सोरेन सरकार जारी करे श्वेत पत्र,किस सरकार की कितनी राशि है बकाया : मरांडी

देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. विकसित देशों की जीडीपी भी माइनस में जा रही है।

Update: 2020-09-02 12:00 GMT

रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे पहली बार लगा राज्य के मुख्यमंत्री इतने बड़े अर्थशास्त्री भी हैं, हमको तो पता नहीं था. देश क्या है, वो तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को समझते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा ये कहना है कि देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. विकसित देशों की जीडीपी भी माइनस में जा रही है. कारण कोरोना है, लॉकडाउन है. उसी में भारत सरकार सबको सपोर्ट करने का काम कर रही है।

सीएम सोरेन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि उनका पैसा केंद्र पर बकाया है. तो ये तो आज का नहीं होगा. वर्षों से होगा. हम तो कहते हैं राज्य सरकार से प्रत्येक साल कितनी राशि केंद्र पर बकाया है, उसका श्वेत पत्र राज्य सरकार जारी करे. तब तो राज्य के लोगों को पता चल जाएगा, कि कितना पैसा कोल इंडिया और भारत सरकार के पास पड़ा हुआ है।

बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि आज तो हेमंत सोरेन की सरकार बने 8-9 महीने हो गए. अब श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. कौन-कौन मद में कितना राशि बकाया है. हम लोग कोशिश कर के दिलवाने का काम करेंगे, लेकिन पहले राज्य को तो बताएं. ताकि राज्य की जनता को समझ आए, अब का बकाया है या किन लोगों के कारण बकाया है।

Tags:    

Similar News