हेमंत राज में प्राकृतिक संसाधनों की लूट मची हुई है: रघुवर दास

सबूत मिलने के बाद भी अपने विधायक प्रतिनिधि को नहीं हटानेवाले हेमंत सोरेन से इस्तीफे की उम्मीद बेमानी है।

Update: 2022-11-02 12:05 GMT

रांची, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जल-जंगल-जमीन के नाम पर सत्ता पानेवाली हेमंत सरकार ने इनका ही सौदा करना शुरू कर दिया है।

दास ने आज यहां कहा कि हेमंत राज में प्राकृतिक संसाधनों की लूट मची हुई है। जब भी हेमंत सरकार सत्ता में आयी है, अखबार बालू-पत्थर की लूट, ट्रांसफर-पोस्टिंग में वसूली जैसी खबरों से भरे रहते हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी में वह प्रेस कांफ्रेंस कर इन मुद्दों को पुख्ता सबूत के साथ सामने रखा था। अब जांच में भी सारे तथ्य सामने आ रहे हैं। दास ने कहा कि आज राज्य की परिस्थिति के लिए हेमंत सोरेन जिम्मेवार हैं। सबूत मिलने के बाद भी अपने विधायक प्रतिनिधि को नहीं हटानेवाले हेमंत सोरेन से इस्तीफे की उम्मीद बेमानी है।

Tags:    

Similar News