कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर- इस तिथि तक ले सकते हैं मुफ्त राशन

लेकिन अब सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि 2 मार्च तक कार्ड धारक मुफ्त राशन वित्त ले सकेंगे।

Update: 2024-03-01 08:02 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के राशन कार्डधारकों को खुशी का बड़ा मौका देते हुए फरवरी महीने के मुफ्त राशन की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके चलते 2 मार्च तक कार्डधारकों द्वारा मुफ्त राशन लिया जा सकेगा।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश के कार्डधारकों को बड़ी राहत देते हुए फरवरी महीने के मुफ्त राशन की तिथि में इजाफा कर दिया है। सभी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित नहीं होने की वजह से पूर्ति विभाग की ओर से फरवरी महीने के राशन वितरण की तिथि को बढ़ाकर 2 मार्च तक कर दिया गया है।

दरअसल इस महीने नई व्यवस्था के अंतर्गत ए वेइंग मशीन और ए पास को लिंक करके 15 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक मुफ्त राशन वितरित किया जाना निश्चित किया गया था, लेकिन नई व्यवस्था के अंतर्गत सर्वर समेत अन्य दिक्कतों की वजह से 28 फरवरी तक सभी राशन कार्डधारकों के बीच मुफ्त राशन वितरित नहीं हो सका था।

इसके बाद एक दिन की और बढ़ोतरी की गई। लेकिन अब सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि 2 मार्च तक कार्ड धारक मुफ्त राशन वित्त ले सकेंगे। 

Tags:    

Similar News