RTI में निकली रेलमंत्री के रेलवे ट्रैक बनाने के दावों की हवा- 15....

2014 में महज रोजाना 4 किलोमीटर ट्रैक बनता था, जबकि अब रोजाना 15 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बन रहा है।

Update: 2024-05-09 09:13 GMT

नई दिल्ली। सूचना के अधिकार के अंतर्गत दायर किए गए आवेदन में मोदी सरकार के रेल मंत्री के दावों की हवा निकल गई है। मोदी सरकार के बीते 10 साल में रोजाना 7.41 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ है। जबकि रेल मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा किया था कि 2014 में महज रोजाना 4 किलोमीटर ट्रैक बनता था, जबकि अब रोजाना 15 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बन रहा है।

बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर गौर की ओर से सूचना के अधिकार के अंतर्गत दायर किए गए आवेदन के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के बाद खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश में रोजाना 7.41 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ है।

इसमें नई लाइन के निर्माण के साथ-साथ मौजूद लाइनों का दोहरीकरण, तिहरीकरण तथा गेज परिवर्तन भी शामिल है। मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर गौर की ओर से सूचना के अधिकार के अंतर्गत दायर किए आवेदन के तहत प्राप्त हुई जानकारी के बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के उन दावों की हवा निकल गई है, जिसमें उन्होंने रोजाना 15 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनने का दावा किया था।Full View

वर्ष 2024 की 2 फरवरी को रेल भवन में आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि वर्ष 2014 में रोजाना केवल देश में चार किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनता था, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में रोजाना 15 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण हो रहा है।

Tags:    

Similar News