1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी है?- क्या बच्चों को भी बुलाया जाएगा?
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। बच्चों को इस बीच ऑनलाइन कक्षाओं का ही सहारा लेना पड़ा है। बीते वर्ष मार्च माह के बाद से देश में लॉकडाउन चल रहा था। जिसके बाद बीच में थोड़ी बहुत राहत मिली स्कूल को खोले गए मगर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। जिसके बाद उन्हें स्कूलों को दोबारा बंद करना पड़ा।
लखनऊ के परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल को 15 जून से खोलने की बात हो रही थी। मगर अब 1 जुलाई से ही स्कूल खोलने की तैयारी है। एडी बेसिक पी एन सिंह ने स्पष्ट कहा है कि अभी स्कूल खोलने के संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में निर्देश जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर ही स्कूल खोले जाएंगे।
अभी शिक्षक व बच्चे किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। जरूरी काम होने पर हेड स्कूल जाएंगे और जरूरी काम निपटा लेंगे। सचिव परिषद कार्यालय से अगर कोई आदेश जारी करते हैं तो उस हिसाब से भी स्कूल खोले जाएंगे। 1 जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं, लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चों की किताबें छप कर आ गई है। बच्चो को बुलाकर शिक्षक उन्हें किताबें वितरित करेंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई से शुरू हो चुकी है। माध्यमिक और उच्च शिक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे। डीआईओएस मुकेश सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों का निर्देश है कि व्हाट्सएप,यूट्यूब,गूगल मीट से पढ़ाई हो। ऑनलाइन कक्षा संचालन की निगरानी करने के लिए भी टीम रहेगी।