यूपी के 10 शहरों में अब नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव

Update: 2021-04-15 08:52 GMT

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कहर से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में अब  सरकार ने उन 10 जिलों के नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया है, जिस जिले में 2,000 से ज्यादा केस प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के ज्यादा आक्रमक होने के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों के डीएम को अधिकार दे दिया था कि वह अपने जनपद में कोरोना के केसों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाएं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक लगाया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश के जिन 10 जनपदों में कोरोना संक्रमण के केस प्रतिदिन 2000 से अधिक आ रहे है ,उन जिलों में नाईट कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है। अब लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज, नोएडा सहित 10 जिलों में आज से कर्फ्यू  शाम 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा।

Similar News