वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के तहत 74 करोड़ रूपये प्राविधानित

Update: 2019-06-26 15:10 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन/गरीब अभिभावकोें की पुत्रियों के विवाह अनुदान योजना के तहत 37 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 74 करोड़ रूपये का प्राविधान किया है। प्राविधानित की गई धनराशि में से 50 प्रतिशत की धनराशि 37 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दी गई है। स्वीकृत धनराशि व्यय हेतु निदेशक, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण को उपलब्ध करा दी गयी है।

स्वीकृत धनराशि से केवल इस योजना के तहत पात्र पुत्रियों को ही धनराशि का भुगतान उनके बैंक खाते में सीधे किया जायेगा। साथ ही आवेदकों का चयन निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा। अनुदान का भुगतान शादी के पूर्व सुनिश्चित किया जायेगा।

Similar News