एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डाक्टरों पर हुए घातक हमले

Update: 2019-06-15 13:48 GMT

खतौली। पश्चिम बंगाल में एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डाक्टरों पर हुए घातक हमले के विरोध में खतौली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों में रोष है। खतौली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रकट किया।

डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एसडीएम के सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि डाक्टरों के साथ दुव्र्यव्यवहार की घटनाओं में तेजी आयी है, जिसके कारण चिकित्सक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चिकित्सकों ने ज्ञापन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे अपने कथन सबका साथ,सबका विकास पर अमल करें। चिकित्सकों ने बताया हम भी समाज का एक भाग है हमारी मांगों पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए ।

गौतलब है कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन के बीच बर्दवान मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में बुधवार को पथराव में चार जूनियर डॉक्टर घायल हो गए थे।

Similar News