UP में 22 जनवरी को नहीं मिलेगी मीट व मछली- शराब पर पहले ही पाबंदी

आयोजन को देखते हुए लिए गए इस फैसले से पहले सरकार की ओर से राज्य के भीतर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई थी।

Update: 2024-01-18 13:48 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आगामी 22 जनवरी को राज्य के भीतर मीट एवं मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए लिए गए इस फैसले से पहले सरकार की ओर से राज्य के भीतर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई थी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि आगामी 22 जनवरी को राज्य के भीतर मीट और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए इनकी बिक्री करने वाली दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार की ओर से कहा गया है कि आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बना रहे श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य में शराब की बिक्री पर पहले ही पाबंदी लगाई जा चुकी है। 22 जनवरी को राज्य में सभी सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। इसका आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था।

उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल पांच राज्य अभी तक 22 तारीख को अवकाश का ऐलान कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News