शासन के निर्देश पर 13 शहरों में लाॅकडाउन- दुकानें और मार्केट बंद

कोरोना संक्रमण केसों में दोबारा इजाफा होने लगा है। सरकार ने जनता की सुरक्षा को देखते हुए 13 शहरों में लाॅकडाउन लगा दिया है

Update: 2021-04-04 15:05 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार ने 13 शहरों में लाॅकडाउन लगा दिया है। लोग लगातार कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण केसों में दोबारा इजाफा होने लगा है। सरकार ने जनता की सुरक्षा को देखते हुए 13 शहरों में लाॅकडाउन लगा दिया है। इन जिलों में सुबह से दुकानें और मार्किटें बंद हैं। तमाम जनपदों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

शासन के हुक्म पर सूबे के 13 जनपदों में लाॅकडाउन लगा दिया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, खरगोन, रतलाम, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर, नीमच और सौंसर में रविवार को लॉकडाउन रखा गय है। इन शहरों में शनिवार रात 9 बजे से शुरू हुआ और सोमवार 6 बजे तक रहेगा। छिंदवाड़ा में तीन दिन से लाॅकडाउन है। यहां पर विगत गुरूवार रात 10 बजे से सोमवार प्रात 6 जे तक 80 घंटे का लाॅकडाउन लगा हुआ है। इसके अलावा रतलाम, खरगौन और बैतूल में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार प्रात 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य शहरों में 32 घंटे का लाॅकडाउन लगाया है। 

Similar News