लगेगा लाॅकडाउन- CM ने दी सहमति

सीएम ने समीक्षा बैठक के बाद राज्य में कुछ समय के लिए लाॅकडाउन लगाने पर अपनी सहमति दे दी है और इसके लिए तैयारी करने का आदेश दे दिया है

Update: 2021-03-28 13:25 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में बेकाबू हो रही कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार पूरी तरह जोर पकड़ चुकी है। राज्य में लगातार अपने पांव जमा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गठित की गई कोविड-19 टास्क फोर्स ने लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है। सीएम उद्धव ठाकरे ने समीक्षा बैठक के बाद राज्य में कुछ समय के लिए लाॅकडाउन लगाने पर अपनी सहमति दे दी है और इसके लिए तैयारी करने का आदेश दे दिया है।

सीएम ने कहा है कि यदि लोग नियम नहीं मानेंगे तो लॉकडाउन तो लगेगा ही। सीएम ने अधिकारियों को इसके लिए रोडमैप बनाने के लिए कहा है। सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिया है कि यदि लोग कोरोना की गाईडलाइन के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो राज्य में लाॅकडाउन जैसे प्रतिबंधों की तैयारी की जाए। सीएम ने कहा कि लोग कोरोना की गाइडलाइन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसकी वजह से कोरोना संक्रमण के मामले राज्य में तेजी के साथ बढ रहे हैं। इसलिए लाॅकडाउन जैसे कदम पर विचार करने की जरूरत है। कोरोना टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। मृत्यु दर में इजाफे की आशंका को देखते हुए आईसीयू और वैंटीलेटर की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कहा गया है। निजी चिकित्सकों की सेवाएं लेने के लिए सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को भी 35 हजार से अधिक लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं तो 166 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमितों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद से 1 दिन में सबसे ज्यादा है।


Full View


Full View


Full View


Full View


Similar News