चुनाव से पहले बीजेपी को झटका- पूर्व विधायक का बेटा कांग्रेस में शामिल
पूर्व विधायक के बेटे अपने लाव लश्कर को 500 गाड़ियों के काफिले में लेकर कांग्रेस के दफ्तर पर पहुंचे थे।
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर संभाग में सिंधिया के गढ़ में भाजपा को झटका देते हुए तीन बार के विधायक रहे देशराज सिंह यादव के बेटे अपने लाव लश्कर के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद वह अपने आप को उपेक्षित समझ रहे थे। बुधवार को तेजी के साथ घटे बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर संभाग में भाजपा को ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर में जोर का झटका धीरे से लगा है।
अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुके स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भोपाल स्थित दफ्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनका समर्थकों समेत कांग्रेस में स्वागत किया है। यादवेंद्र सिंह यादव के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। पूर्व विधायक के बेटे अपने लाव लश्कर को 500 गाड़ियों के काफिले में लेकर कांग्रेस के दफ्तर पर पहुंचे थे।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि मेरे पिता ने राज्य में भाजपा को खड़ा करने के लिए काफी दौड़-धूप की थी। मौजूदा समय में मैं और मेरी पत्नी तथा मां जिला पंचायत सदस्य हैं। हमारे परिवार ने भाजपा की जमकर सेवा की है। लेकिन जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आए हैं उस समय से पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होने लगी है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश