सड़क पर चला डग्गामार वाहन तो नपेंगे अफसर - सीएम योगी की दो टूक

डग्गामार वाहनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने सख्त तेवर दिखते हुए कहा अगर डग्गामार चले तो बड़े अफसर को भी नहीं बक्शा जायेगा

Update: 2024-07-13 15:57 GMT

लखनऊ। डग्गामार वाहनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सख्त तेवर दिखाए । उन्होंने कहा कि अगर डग्गामार चलेंगे तो बड़े अफसर को भी नहीं बक्शा जायेगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज डग्गा मार वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने डग्गा मार वाहनों के खिलाफ पूरे 1 महीने चेकिंग अभियान चलाने का आदेश परिवहन विभाग के अफसर को देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर डग्गा मार बसें चलती नहीं मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर डग्गा मार वाहन या बिना परमिट की बसें उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दौड़ती दिखाई दी तो बड़े अफसर को भी नहीं बक्शा जायेगा। मुख्यमंत्री ने अपना सख्त रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि बिना परमिट वाले वाहन सड़क पर दिखने नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस और इंश्योरेंस तथा ड्राइवर की जांच का भी आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रूप को रुख को देखते हुए परिवहन विभाग ने डग्गा मार वाहनों, बिना परमिट की बसों की चेकिंग शुरू कर दी है।

Full View


Tags:    

Similar News