आईएएस अभिषेक सिंह का त्यागपत्र मंजूर- 2023 में मांगा था VRS

अभिषेक सिंह ने पिछले साल के अक्टूबर महीने में वीआरएस लेने का आवेदन किया था।

Update: 2024-02-29 05:27 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद वीआरएस मांगने वाले वर्ष 2011 बैच के आईएएस अफसर अभिषेक सिंह का त्यागपत्र मंजूर कर लिया है। जौनपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह ने आईएएस से वीआरएस के लिए पिछले साल के अक्टूबर महीने में आवेदन किया था।

बृहस्पतिवार को वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसर के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया है जिसमें जौनपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह ने पिछले साल के अक्टूबर महीने में वीआरएस लेने का आवेदन किया था।

आईएएस की नौकरी छोड़ने वाले अभिषेक सिंह के संबंध में इस बात की चर्चा चल रही है कि उन्होंने राजनीति में जाने के लिए आईएएस के पद से वीआरएस लिया है। लंबे समय से गैर हाजिर चलने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस अभिषेक सिंह को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया था। कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक सिंह लंबी गैर हाजिरी के कारण वर्ष 2023 से निलंबित चल रहे थे।

Tags:    

Similar News