यूपी के होमगार्डों की होगी कायापलट- मिलेगी 5 लाख तक के..
सरकार की नई स्कीम के अंतर्गत होमगार्ड एवं उनके परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा जल्द दी जा सकती है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के होमगार्ड और उनके परिवारों की कायापलट करने जा रही है। सरकार की नई स्कीम के अंतर्गत होमगार्ड एवं उनके परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा जल्द दी जा सकती है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
दरअसल राज्य के होमगार्ड निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग को होमगार्ड एवं उनके परिवार के लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें होमगार्डों के 81000 परिवारों का हवाला देते हुए कहा गया है कि सरकार की ओर से इन परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिए जाने से इनकी आर्थिक और शारीरिक हालत में सुधार आएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से इस बाबत सर्वे कराकर 5500000 और ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो पात्र होते हुए भी केंद्रीय योजना का हिस्सा नहीं बन सके हैं, ऐसे सभी लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 500000 रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।
अब अल्प वेतन भोगी होमगार्डों को भी इस योजना में शामिल करने की कवायद आरंभ की गई है। राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही होमगार्ड एवं उनके परिवारों के करीब सवा तीन लाख लोगों को योजना का लाभ मिलने लगेगा।