खेतों के लिए किसानों को मिली इतने करोड़ रुपये की सहायता

राजस्थान में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत खेतों में तारबंदी के लिए 48 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाता है

Update: 2022-12-20 12:02 GMT

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत खेतों में तारबंदी के लिए 48 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाता है और अब तक पांच हजार से अधिक किसानों को 171 करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है। कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को तारबंदी के लिए राज्य सरकार द्वारा लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 48 हजार रुपये (जो भी कम हो) देय है। वहीं अन्य कृषकों के लिए लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये ( जो भी कम हो) का अनुदान दिया जा रहा है और गत चार वर्षों में पांच हजार 827 किसानों को 17 लाख 402 मीटर तारबंदी के लिए 171 करोड़ 13 लाख 88 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में (दिसम्बर 2018 से) में 180 किसानों को 80 हजार मीटर की तारबंदी के लिए 80 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में एक हजार 14 किसानों को 3 लाख 30 हजार 480 मीटर की तारबंदी के लिए 330.48 लाख रुपये का, वर्ष 2020-21 में 2 हजार 75 किसानों को 5 लाख 19 हजार 495 मीटर की तारबंदी के लिए 519.50 लाख रुपये का, वर्ष 2021-22 में 2 हजार 110 किसानों को 5 लाख 99 हजार 29 मीटर की तारबंदी के लिए 599.03 लाख रुपये का एवं वर्ष 2022-23 में अब तक 448 किसानों को एक लाख 71 हजार 398 मीटर की तारबंदी के लिए 184.87 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कृषि बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत आगामी दो वर्षों में एक करोड़ 25 लाख मीटर की तारबंदी पर 35 हजार से अधिक किसानों को 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। 

Tags:    

Similar News