आरजी घोटाले की ममता के MLA पर गाज-पडा ED का छापा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में हुए घोटाले की चल रही जांच की आंच ममता बनर्जी के विधायक को झुलसाने जा रही है।

Update: 2024-09-17 05:51 GMT

कोलकाता। राजधानी के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में हुए घोटाले की चल रही जांच की आंच ममता बनर्जी के विधायक को झुलसाने जा रही है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी विधायक के ऊपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ED के अधिकारियों ने आज विधायक के घर पर छापा मार कार्यवाही की है।

मंगलवार को कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो राय के आवास को सुरक्षा कर्मियों के हाथों चारों तरफ से घेर लिया है। पेशे से चिकित्सक श्रीरामपुर विधानसभा सीट के विधायक सुदीप्तो राय के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो राय के घर के भीतर चल रही छापामार कार्रवाई के चलते मकान के बाहर तैनात सुरक्षा बल किसी को भी अंदर बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से पहले शुक्रवार की दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित इलाके में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस विधायक सुदीप्तो राय के आवास पर सीबीआई के अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की थी।

Full View


Tags:    

Similar News