बोले डीएम- प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा योजना का लाभ

अरविंद मलप्पा बंगारी ने अपने दफ्तर पहुंचकर अधीनस्थ अफसरों से बातचीत की और सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की

Update: 2023-01-20 10:04 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी का पदभार संभालने वाले आईएएस अफसर अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता में शामिल कार्यक्रमों को सर्वोच्च वरीयता देते हुए उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी का पदभार संभालने के बाद आईएएस अफसर अरविंद मलप्पा बंगारी ने अपने दफ्तर पहुंचकर अधीनस्थ अफसरों से बातचीत की और सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।


मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नवागंतुक जिलाधिकारी मलप्पा बंगारी ने कहा है कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को सर्वोच्च वरीयता देते हुए उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के प्रति व्यक्ति तक पहुंचाकर योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में सुधार और जिले में स्वच्छता पर उनका विशेष जोर रहेगा, क्योंकि स्वच्छता स्वस्धता की जननी है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र एवं सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बुके देकर नवागंतुक जिलाधिकारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Tags:    

Similar News