दिल्ली एक सप्ताह तक बंद- नहीं दौड़ेंगी मेट्रो
कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन कोरोना संक्रमणों के केसों में इजाफा हो रहा है
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन कोरोना संक्रमणों के केसों में इजाफा हो रहा है। इस रफ्तार को कम करने के लिये सरकार निरंतर वैक्सीन लगा रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई प्रदेश की सरकारों ने सूबे का लाॅकडाउन कर दिया है, जिससे कोरोना संक्रमणों के मामलों में गिरावट आ सकें। आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी दिल्ली में एक सप्ताह का लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने मेट्रो को भी बंद कर दिया है।