कोरोना संक्रमण- PM करेंगे सभी CM के साथ बैठक
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर बात करेंगे
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का देश में फिर प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लगातार देश में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिल रहे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों ने देश और प्रदेश सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चार मार्च को बैठक करेंगे। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारणवश कई राज्यों में लाॅकडाउन भी लग सकता है। कोरोना वैक्सीन के लिये लगाातर अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।