कोरोना हुआ बेकाबू- लगा लाॅकडाउन- UP में प्रशासन सख्त

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये कई प्रदेशों ने लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है

Update: 2021-04-03 16:15 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का प्रकोप रफ्तार से दोबारा फिर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण से संक्रमितों की संख्याओं में इजाफा हो रहा है। देश के लगभग आठ प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की लहर गति से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये कई प्रदेशों ने लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। यूपी सरकार ने भी छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत 11 अप्रैल तक विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। 4 अप्रैल 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना संक्रमण को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमण से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, '' अगर कोरोना संक्रमण की गति ऐसी ही बढ़ती रही, तो लाॅकडाउन लगाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य के चार शहरों में लाॅकडाउन लगाया गया है। छिंदवाडा, रतलाम, खरगौन व बैतूल में पांच अप्रैल की शाम 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से लाॅकडाउन लगाने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश के समस्त कक्षा आठवीं तक के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया है।



Similar News