रील के शौकिनों पर लगाम- ऊल जलूल हरकत कर मंदिरों में नहीं बना सकेंगे रील

चार धाम यात्रा पर बढ़ती लोगों की भीड़ के चलते 31 मई तक मंदिरों में वीआईपी दर्शन भी नहीं हो सकेंगे।

Update: 2024-05-17 06:15 GMT

देहरादून। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्मों की ओर से दी गई रील्स बनाने की सुविधा से चारों तरफ फैल रही अव्यवस्थाओं पर लगाम लगाने के दृष्टिगत चार धाम यात्रा पर आने वाले लोगों के मंदिर परिधि के 50 मीटर में रील्स बनाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा चार धाम यात्रा पर बढ़ती लोगों की भीड़ के चलते 31 मई तक मंदिरों में वीआईपी दर्शन भी नहीं हो सकेंगे।

शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रा पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए तीन बड़े आदेश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील्स अथवा वीडियो बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इसके अलावा वीआईपी दर्शनों पर पहले से लगाई गई रोक का विस्तार करते हुए अब 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ऋषिकेश एवं हरिद्वार में लगाए गए काउंटर को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यानी अब श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News