मुख्यमंत्री का आदेश- नहीं लगेगा लाॅकडाउन
कोरोना संक्रमण के केस निरंतर रफ्तार के साथ बढ़ते जा रहे है। आज कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के केस निरंतर रफ्तार के साथ बढ़ते जा रहे है। आज कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कोई भी गलतफहमी में न रहे। हम जनता को मरने नहीं देंगे और लाॅकडाउन नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बेड की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, पहले से ही पूरी तैयारी करें। जरूरतानुसार प्राईवेट अस्पतलों और मैडिकल काॅलेजों को टेकओवर करें। उन्होंने तमाम जनपदों में टेस्टिंग, टेªसिंग एवं ट्रीटमेंट पर जोर दिया।