नहीं आएंगे चंद्रशेखर रावण- दलित महापंचायत स्थगित- जल्द होगा फैसला
इस दलित महापंचायत में शामिल होने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण आने वाले थे।
मेरठ। आजाद समाज पार्टी की ओर से आयोजित की जाने वाली दलित महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है। इस दलित महापंचायत में शामिल होने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण आने वाले थे।
बुधवार को जिला मुख्यालय के कमिश्नरी चौराहे पर होने वाली आजाद समाज पार्टी की दलित महापंचायत को देर रात स्थगित कर दिया गया है। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण खुद आने वाले थे।
महा पंचायत में दलित समाज की ओर से राजमिस्त्री इंदु शेखर हत्याकांड का मामला उठाया जाना था, जिसमें पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिलने की मांग उठाते हुए आगे की योजना का ऐलान किया जाना था।
लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से पंचायत आयोजकों को बताया गया है कि इस मामले में पीड़ितों को मुआवजा राशि का कुछ भाग दिया जा चुका है, बाकी बचे मुआवजे की राशि जल्द पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी। अन्य घोषणाएं जो की गई थी उन्हें भी पूरा किया जा रहा है और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेज चुकी है।
जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से दी गई इस जानकारी के बाद दलित महापंचायत को स्थगित करने का ऐलान किया गया है। आयोजकों की ओर से कहा गया है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 30 जनवरी के बाद कभी भी दलित महापंचायत आहूत की जा सकती है।