पूर्व राज्यपाल से हटा दी गई जेड प्लस सुरक्षा - लगाए गंभीर आरोप

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक कि जेड प्लस सुरक्षा हटा ली है ।

Update: 2023-03-15 07:39 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व राज्यपाल की जेड प्लस सुरक्षा को हटा लिया गया है इसके बाद पूर्व राज्यपाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए है। 

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक कि जेड प्लस सुरक्षा हटा ली है । सत्यपाल ने आरोप लगाया कि बस मुझे एक पीएसओ दिया गया है वह भी 3 दिन की छुट्टी पर है। उन्होंने आगे कहा कि यदि मुझ पर किसी भी तरह का हमला किया जाता है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी। उन्होंने हमले का खतरा इसलिए बताया कि सत्यपाल ने ही जम्मू कश्मीर की  विधानसभा को भंग किया था और धारा 370 भी उन्ही के कार्यकाल में हटाई गई थी।

उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर के जितने भी रिटायर राज्यपाल है,सभी को सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी गई है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मेरी सिक्योरिटी क्यों हटा दी गई है,यदि मुझ पर कोई भी हमला करता है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ही होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा किसानो की आवाज उठायी है इसलिए केंद्र सरकार ने मेरी सुरक्षा हटाई है।

Tags:    

Similar News