मन की बात कार्यक्रम के 36वें संस्करण में प्रधानमंत्री के उद्बोधन
मन की बात' एक प्रकार से भारत की जो सकारात्मक शक्ति है, देश के कोने-कोने में जो भावनाएँ भरी पड़ी हैं, इच्छाएँ हैं, अपेक्षाएँ हैं, कहीं-कहीं शिकायत भी है - एक जन-मन में जो भाव उमड़ते रहते हैं 'मन की बात' ने उन सब भावों से मुझे जुड़ने का एक बड़ा अद्भुत अवसर दिया
0