महोगनी की खेती से किसान बन सकते हैं करोड़पति

Update: 2020-07-10 14:12 GMT

नई दिल्ली। हमारे देश के किसानों की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है, जिस कारण बहुत से किसान पारम्परिक खेती को छोड़ कर इसका कोई विकल्प ढूंढ़ रहे हैं, जिससे वो अच्छी कमाई कर सकें। महोगनी की खेती एक ऐसी खेती हैं जिससे किसान करोड़पति बन सकते हैं। आपको बता दें कि इस पेड़ को वेदों में महनगुनि कहा गया है। यानि इस पेड़ में बहुत सारे गुण हैं। इस पेड़ से सुगर के लिए रामबाण दवाई बनाई जाती है। दूसरी खास बात ये है कि इसकी लकड़ी सैंकड़ों सालों तक नहीं सड़ती।

इसी पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल बड़े बड़े होटलों में फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है। और भी बहुत सी खास जगहों पर इसकी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है। इसकी लकड़ी की चमक बहुत ज्यादा होती है और वजन में भी बहुत हल्की होती है। इसकी लकड़ी लाल रंग में होती है और इसके ऊपर कोई भी पेंट यां पोलिश नहीं लगाई जाती। अगर किसान इन पौधों को सिर्फ अपने खेत की बाउंड्री पर भी लगाएं तो भी आसानी से 15 से 20 लाख रुपए कमा सकते हैं और अगर कोई किसान एक एकड़ में महोगनी की खेती करता है तो वो करीब एक करोड़ रुपए तक की आमदनी भी ले सकता है। इसकी लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी काफी ज्यादा डिमांड है।  

Similar News