युवाओं को आलस्‍यपूर्ण जीवनशैली और गलत खानपान की आदतों के खतरों के प्रति सचेत करें : उपराष्ट्रपति

दिल्‍ली मेडिकल ऐसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर उपराष्‍ट्रपति से भेंट की

Update: 2019-07-01 09:40 GMT

डाक्‍टर अपने आसपास के शिक्षण संस्‍थानों में जाएं और बच्‍चों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुक बनाएं

दिल्‍ली मेडिकल ऐसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर उपराष्‍ट्रपति से भेंट की

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गैर-संचारी रोगों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर डॉक्टरों से लोगों और विशेष रूप से युवाओं को आलस्‍यपूर्ण जीवन शैली तथा अस्‍वास्‍थ्‍यकर खान-पान की आदतों के खतरों के प्रति जागरुक बनाने का आह्वान किया है।

सहानुभूति और करुणाभाव के साथ लोगों की सेवा करें

आज यहां चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए, नायडू ने उन्‍हें डाक्‍टरों के प्रति लोगों के श्रद्धाभाव का स्‍मरण कराया और चिकित्‍सक समुदाय से अनुरोध किया कि वे पूरी सहानुभूति और करुणाभाव के साथ लोगों की सेवा करें।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को समाज के दलित और वंचित वर्ग के लिए आसान और सुगम बनाने के लिए महत्व

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को समाज के दलित और वंचित वर्ग के लिए आसान और सुगम बनाने के महत्‍व पर जोर देते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी डाक्‍टर अपने आस पास के इलाकों के शिक्षण संस्‍थानों में जाएं और वहां बच्‍चों को आलस्‍यूपर्ण जीवनी शैली तथा अस्‍वास्‍थ्‍यकर खान-पान की आदतों के खतरों के प्रति सचेत करें। 

Tags:    

Similar News