डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग से मिलने पहुंचे उत्तर कोरिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से असैन्य क्षेत्र में मुलाकात की
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से असैन्य क्षेत्र में मुलाकात की। ट्रम्प के उत्तर कोरियाई जमीन पर कदम रखते ही किम ने तालियां बजाई और फिर एक बार दोनों ने हाथ मिलाया। आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व फरवरी में हनोई की बेनतीजा रही शिखर वार्ता के बाद दोनों पहली बार आज मिले है। पहली बार दोनों पिछले साल सिंगापुर में मिले थे। लेकिन आज असैन्य क्षेत्र में मुलाकात के बाद किम जोंग उन के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया प्योंगयांग की जमीन पर पहली बार कदम रखा है। पूर्व दुश्मन देश की धरती पर पहुंचने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। इतना ही नहीं, इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान ट्रंप दक्षिण और उत्तर कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा पर पहुंचे, जहां किम उनका स्वागत करने आए। फिर दोनों ने साथ में उत्तर कोरियाई क्षेत्र की ओर रुख किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का न्यौता भी दिया। इस दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तारीफ भी की।
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया की धरती पर आना उनके लिए बेहद गर्व की बात है। ट्रम्प ने कल ही अचानक इस दौरे की जानकारी ट्विटर पर दी थी। वहीं, किम जोंग उन ने कहा कि यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके बेहतर रिश्तों को दर्शाते हैं। हाल ही में गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को अमेरिका ने सीज कर दिया था। इस पर किम जोंग उन ने सख्त तेवर दिखाए थे। उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण भी किए और किम जोंग उन ने अपनी सेना को मारक क्षमता बढ़ाने का निर्देश भी दिया।
किम जोंग उन की मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन से मिले और द्विपक्षीय बातचीत की। आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने को धमकी देते थे और उत्तर कोरिया अमेरिका को आंख दिखाता था। डोनाल्ड ट्रंप खुद किम जोंग उन पर कई बार हमला बोल चुके हैं और धमकी दे चुके है। उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम ने भी ट्रंप की धमकी और हमले का मजबूती से जवाब दिया था। उन्होंने भी ट्रंप को अनाप-सनाप कहा था। हालांकि अब हालात बदल चुके हैं आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व फरवरी में हनोई की बेनतीजा रही शिखर वार्ता के बाद दोनों पहली बार आज मिलंे है। दोनों देश हाथ मिला चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग के बीच पहली बार करीब 1 साल पहले सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन की तारीफ की थी। साथ ही दोनों देश वार्ता के जरिए आपसी तनाव कम करने और रिश्तों को सुधारने के लिए सहमत हुए थे। इसके बाद आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के लिडर किम जोंग उन से मिलने दक्षिण और उत्तर कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा पर पहुंचे जहां किम जोंग उनका स्वागत करने आए।