बीजेपी ने की पदाधिकारियों की घोषणा- जानिए किसको मिला, क्या पद

भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने जिला संयोजक एवं सह संयोजक की घोषणा कर दी है।;

Update: 2023-04-15 04:26 GMT

देहरादून। भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने जिला संयोजक एवं सह संयोजक की घोषणा कर दी है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने अपने संयोजक एवं सह संयोजको की घोषणा कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मगन वीर चौहान ने सूची जारी करते हुए सभी जिलों की सोशल मीडिया पदाधिकारियों की घोषणा की है।

इसमें उत्तरकाशी में दिनेश बेलवाल और नितिन पवार, चमोली में तेजेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह नेगी, टिहरी में रविंद्र चौहान और आदर्श रौतेला, रुद्रप्रयाग में संदीप कठैत और महेंद्र कुमार, देहरादून ग्रामीण के लिए प्रदीप वर्मा व प्रवीण पवार, देहरादून महानगर में आशीष शर्मा और आर्नोल्ड लाजरस, ऋषिकेश में जयंत शर्मा और मोनिका गर्ग, हरिद्वार के लिए मनोज शर्मा गौरव पुंडीर रुड़की, रुड़की में विकास प्रजापति और आलोक गौतम तथा कोटद्वार में कैलाश खुल्बे और मनोज खत्री को संयोजक और सह संयोजक घोषित किया गया है।

Tags:    

Similar News