बिहार की राजनीति हुई हॉट- कांग्रेस के कई विधायकों के फोन हुए बंद

कांग्रेस के जिन विधायकों के फोन लगातार बंद आ रहे हैं वह किसी भी पल जदयू का दामन थाम सकते हैं।;

Update: 2024-01-27 06:48 GMT

पटना। बिहार में चल रही सियासी उठा पटक के बीच कांग्रेस के कई विधायकों के मोबाइल स्विच ऑफ होने से पार्टी बुरी तरह से परेशान हो गई है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के जिन विधायकों के फोन लगातार बंद आ रहे हैं वह किसी भी पल जदयू का दामन थाम सकते हैं।

शनिवार को बिहार की राजनीति में उस समय जोर का उबाल आ गया है, जब कांग्रेस के कई विधायकों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए हैं।

कांग्रेस के जिन विधायकों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं उनके बारे में कहा जा रहा है कि वह किसी भी पल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का हाथ थाम सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने रूख में एक बार फिर से बदलाव लाते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी के संकेत दिए हैं, जिसके चलते वह किसी भी पल अपना इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर ने सिरे से राज्य में सरकार बना सकते हैं।

Tags:    

Similar News