त्रयंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश- डिप्टी सीएम ने गठित की SIT

मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है

Update: 2023-05-16 08:26 GMT

नासिक। त्रंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश करने के मामले से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बीच डिप्टी सीएम ने इस पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए है।


Full View


मंगलवार को महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नासिक के प्रसिद्ध त्रंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश करने के मामले के जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है।

डिप्टी सीएम की ओर से यह कार्यवाही उस परिपेक्ष्य में की गई है जिसमें नासिक के त्रंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

त्रंबकेश्वर मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डो ने चादर चढ़ाने के लिए पहुंचे झुंड को मंदिर के भीतर एंट्री करने से रोक दिया था। घटना के बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से पुलिस को भी इस मामले की शिकायत की गई थी।

अब डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने त्रंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश के मामले के जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है।

Similar News