मुफ्त आवास एवं राशन के बाद सरकार की नई पेशकश- फ्री में मिलेंगे डिश टीवी
साथ-साथ मुफ्त में राशन मुहैया कराने वाली केंद्र सरकार की ओर से अब लोगों को डिश टीवी देने की योजना तैयार की गई है।
नई दिल्ली। खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को आवास उपलब्ध कराने के साथ-साथ मुफ्त में राशन मुहैया कराने वाली केंद्र सरकार की ओर से अब लोगों को डिश टीवी देने की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार की इस नई पेशकश के अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों को फ्री में डिश टीवी दिए जाएंगे।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में एक नई योजना तैयार की गई है। सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के अंतर्गत लोगों के मनोरंजन के लिए अब उन्हें डिश टीवी दी जाएगी। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है, जिस पर तकरीबन 2539 करोड रुपए खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।केंद्र सरकार की इस नई योजना के अंतर्गत अब लोग किसी अतिरिक्त खर्च के बगैर अपने मनपसंद चैनल का आनंद टेलीविजन पर उठा पाएंगे। जो कि सरकार की ओर से मुफ्त दिए जाने वाले डिश टीवी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे। केंद्र सरकार की ओर से दूरदर्शन एवं ऑल इंडिया रेडियो की स्थिति में सुधार लाने के लिए यह नई पहल की गई है। इसे ब्रॉडकास्टिंग इन्फ्राट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी भी दे दी गई है।