महिला का दावा- माइकल जैक्सन के भूत से की शादी- करते हैं एक-दूसरे से...

सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसका कोई विश्वास भी नहीं कर सकता।

Update: 2021-08-22 12:18 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसका कोई विश्वास भी नहीं कर सकता। हर कोई अपनी-अपनी बातें शेयर करता है। ऐसा ही एक दावा एक महिला ने किया है। जब भूतों की बात आती है तो लोगों की रूचि खुद-ब-खुद बढ़ जाती है। उनका कहना है कि उसने मशहूर डांसर माइकल जैक्सन के भूत से शादी कर ली है। इससे आगे वह कहती है कि भूस मेरे से अपनी पंसद का खाना बनवाकर खाता है।

महिला ने दावा किया है कि जब भी वह वॉशरूम में जाती है तो मशहूर डांसर माइकल जैक्सन का भूत उने शरीर के भीतर घुस जाता है। इसके नाच-गाना प्रारंभ कर देता है। माइकल जैक्सन का भूत मेरे से अपनी पंसद का खाना बनवाता है और खाता है। महिला का कहना है कि माइकल हर समय उनके शरीर में रहता है इसलिये वह रेस्टरूम में भी उनके साथ जाता है और खास बॉन्डिंग मोमेंट्स को टॉयलेटरीज कहता है। इससे आगे उन्होंने कहा है उन्होंने अभी माइकल जैक्सन के भूत का छुआ नहीं है। वह कहती हैं कि रिश्तों में उतार-चढ़ाव होता रहता है लेकिन वह दोनों एक-दूसरे बहुत प्यार करते हैं।





 


Tags:    

Similar News