विधानसभा चुनाव इफेक्ट-डीजल पेट्रोल के दामों में आएगी और कमी?

एलपीजी गैस की कीमतों में कमी होने लगी है। आने वाले दिनों में यह दाम और भी कम हो सकते हैं।

Update: 2021-04-04 13:55 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और देश के कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज के मतदान से पहले ही पेट्रोलियम मंत्री ने कोलकाता में खुशखबरी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी आने लगेगी तो हम पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। एलपीजी गैस की कीमतों में कमी होने लगी है। आने वाले दिनों में यह दाम और भी कम हो सकते हैं।

रविवार को कोलकाता में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हाल ही के दिनों में देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में कटौती की है। आने वाले दिनों में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम और भी कम हो सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम होने लगी है। एलपीजी गैस की कीमतों में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल के दामों में कमी आने लगेगी तो हम इसका पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह दाम और कम हो सकते हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में की गई विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद से ही देश में डीजल और पेट्रोल के दाम 27 फरवरी से स्थिरता लिए हुए थे। 25 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी ना होने के बाद हाल ही के दिनों में डीजल व पेट्रोल में 61 और 60 पैसे प्रति लीटर जैसी कुछ छोटी सी कटौतियां हुई है। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बीते बृहस्पतिवार को ही 10 रूपये घटाएं गए थे। जिसके बाद ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। राजनीतिक रूप से संवेदनशील ईंधन की कीमतें विधान सभा चुनाव के चलते आने वाले दिनों और गिरेंगी।




 


Tags:    

Similar News