निर्वस्त्र कर महिला से मारपीट- सड़क पर नग्न दौड़ाया- BJP MLA की पत्नी..

रविवार को महाराष्ट्र के बीड जनपद की एक आदिवासी महिला का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Update: 2023-10-22 06:05 GMT

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक की पत्नी ने अपने गुंडो की मदद से आदिवासी महिला की पुश्तैनी जमीन हड़पने के लिए उसे निर्वस्त्र कराया और गुंडो ने आदिवासी महिला के साथ मारपीट की। बाइक पर भाग रहे हमलावरों को पकड़ने के लिए मारपीट का शिकार हुई आदिवासी महिला काफी दूर तक उनके पीछे बिना कपड़ों के ही दौड़ी। पीड़ित महिला की ओर से भाजपा विधायक की पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रविवार को महाराष्ट्र के बीड जनपद की एक आदिवासी महिला का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भाजपा विधायक सुरेश धास की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धासपर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके दो गुर्गों द्वारा उसके साथ मारपीट की घटना अंजाम दी गई है।

महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी पुश्तैनी जमीन को हड़पने की चाहत रखने वाली भाजपा विधायक की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धास ने रविवार की सवेरे अपने दो गुंडे उसके साथ मारपीट करने के लिए भेजे थे।

जिस समय आदिवासी महिला अपने पति और बहू के साथ खेत से जानवरों के लिए बैलगाड़ी में चारा लेने के लिए गई थी तो वहां पहुंचने के बाद उसका पति और बेटे की बहू फसल की देखभाल के लिए खेत का चक्कर लगाने लगे।

इस दौरान जब आदिवासी महिला बैलगाड़ी में चारा भर रही थी तो बाइक पर सवार होकर राहुल जगदाले एवं रघु पवार वहां पर पहुंचे और उन्होंने महिला को पकड़कर जमीन पर लिटा दिया। इस दौरान दोनों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसके साथ मारपीट की गई। खुद का बचाव करने के लिए जब महिला हाथापाई करने लगी तो दोनों आरोपी बाइक पर बैठकर वहां से भाग लिए।

बिना कपड़ों के ही निर्वस्त्र हालत में महिला ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया है। किंतु दोनों हमलावर अपनी बाइक की स्पीड बढ़कर वहां से फरार हो गए।

पुलिस थाने में भाजपा विधायक की पत्नी राहुल जगदाले एवं रघु पवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 बी, 323, 504, 506, 354 ए, 34 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News