गया था प्रेमिका से मिलने- लग गया परिजनों के हाथ- कर दिया ऐसा हाल

युवक के परिजनों ने अब युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।;

Update: 2023-06-30 07:15 GMT

गाजियाबाद। रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा युवक परिजनों के हत्थे चढ़ गया और उन्होंने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लगभग मरी अवस्था में अस्पताल ले जाये गए युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवती के परिजनों ने पुलिस को चोरी करने के दौरान पकड़कर युवक के साथ मारपीट करने के सूचना दी थी। युवक के परिजनों ने अब युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।


जनपद गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना विहार कॉलोनी में रहने वाली एक प्रेमिका युवती के पास लोनी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद का रहने वाला परवेज रात के अंधेरे में मिलने के लिए गया था। जहां युवती के पिता, भतीजे और किराएदार ने युवक को लड़की से मिलते समय रंगेहाथ दबोच लिया।

परिजनों के हत्थे चढ़े युवक की युवती के परिजनों द्वारा जमकर पिटाई की गई। युवक को तकरीबन अधमरा करने के बाद आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक युवक उनके यहां चोरी करने के लिए आया था, जिसे चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोच कर उसकी पिटाई कर दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तकरीबन मरणासन्न हालत में पड़े युवक को उठाकर एमएमजी अस्पताल में ले गई। चिकित्सालय में भर्ती किए गए युवक ने देर रात दम तोड़ दिया।Full View

युवती के परिजनों ने घर में चोरी करते समय युवक को पकड़कर उसे पीटने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि लोनी के मुस्तफाबाद का रहने वाला परवेज वंदना विहार में संजय के घर पर उसकी बेटी से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। जहां लड़की के पिता ने परवेज को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से युवती के पिता संजय, उसके भतीजे अमन और किराएदार रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने संजय समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।

Tags:    

Similar News