तिरंगे से किया था ऐसा काम-गिरफ्तारी के साथ तिरंगा व स्कूटी जब्त
इसे बेशर्मी करें अथवा अज्ञानता? एक युवक ने जब घर के भीतर कोई कपड़ा नहीं मिला;
नई दिल्ली। इसे बेशर्मी करें अथवा अज्ञानता? एक युवक ने जब घर के भीतर कोई कपड़ा नहीं मिला तो उसने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उठाकर उससे ही अपनी स्कूटी साफ करनी शुरू कर दी। किसी व्यक्ति ने तिरंगे के इस अपमान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला उजागर होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने तिरंगे से स्कूटी साफ करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और झंडे व स्कूटी भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। तकरीबन 29 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति तिरंगे का अपमान करते हुए उससे अपनी स्कूटी साफ कर रहा है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से खिलवाड करने वाले शख्स ने पहले अपनी स्कूटी की सीट को साफ किया, फिर सामने लगे शीशे को वह तिरंगे से साफ करने लगा। इसके बाद उसने अपनी स्कूटी तिरछी की और उसे नीचे से साफ करने में व्यस्त हो गया। तिरंगे से सफाई के इस मामले का जब वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने सक्रिय होते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी खोजबीन करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने स्कूटी एवं उस तिरंगे को जप्त कर लिया है जिससे स्कूटी साफ की गई थी।