सर्राफा व्यापारी से गोली मारकर बदमाशों की लूट- थाने पहुंची पत्नि
सूबे की राजधानी के थाना जानकीपुरम इलाके में एक सर्राफ व्यापारी से गोली मारकर माल लूटकर फरार हो गये।
लखनऊ। सूबे की राजधानी के थाना जानकीपुरम इलाके में एक सर्राफ व्यापारी से गोली मारकर माल लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कार अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जानकीपुरम थाना इलाके में सुदर्शन नाम के सर्राफ दुकान बंद करके अपने घर की ओर वापस लौट रहा था। इसी बीच सीता विहार कॉलोनी के पास सफेद रंग की कार में आये कुछ बदमाशों ने सर्राफ व्यापारी को गोली मार दी। चीख पुकार की आवाज सुनने के बाद सभी लोग बाहर आये तो बदमाश मौके से फरार हो गये। गोली लगने की वजह से जमीन पर घालय बड़े व्यापारी को पड़ोसियों ने ट्रामा संेटर में उपचार के लिये एडमिट कराया। बताया जा रहा है सर्राफ के हाथ में एक बैग था, जिसमें मोबाइल औश्र दुकान की चाबियां थी, जो गायब हो गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पत्नि की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।