लुटेरों ने आप विधायक की कार पर किया हमला

पंजाब के गढ़शंकर में चार सशस्त्र लुटेरों ने कल देर रात आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जय कृष्णन की कार पर हमला किया।

Update: 2021-12-22 08:37 GMT

होशियारपुर।  पंजाब के गढ़शंकर में चार सशस्त्र लुटेरों ने देर रात आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जय कृष्णन की कार पर हमला किया।

जय कृष्णन ने बताया कि वह बंगा से कार से लौट रहे थे और कार में उनके साथ तीन लोग और थे। रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब जब कार गढ़शंकर से एक किलोमीटर पहले गुरद्वारा बाबा मठ के पास पहुंची तो पीछे से आ रही एक कार ने पहले कार को टक्कर मारी और फिर ओवरटेक कर कार रोकने पर मजबूर किया। कार रुकने पर सामने वाली कार में से चार लोग निकले और उन्होंने हमला बोल दिया। कार का चालक के साईड वाला आईना और आगे का शीशा तोड़ दिया। विधायक की कार के चालक ने लेकिन कार चला दी और गढ़शंकर पुलिस थाने ले गया।

पुलिस की एक टीम वापस घटनास्थल पहुंची जहां लुटेरों ने पुलिलस पर भी हमला किया और एक होमगार्ड जवान बलबीर सिंह घायल हो गया।

बाद में आरोपी कार छाेड़कर भाग गये।

पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हमलावर लुटेरे थे और वह कार सवारों को लूटना चाहते थे।



 


Tags:    

Similar News