दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट- पति की गर्दन पर चाकू रखकर मांगी चाबी
विरोध किए जाने पर भड़के बदमाशों ने पति के गले को काटने की धमकी दी।;
लखनऊ। घर में घुसे बदमाशों ने टीवी देख रहे पति की गर्दन पर चाकू रख दिया और नमाज अदा कर रही पत्नी से अलमारी की चाबी मांगी। विरोध किए जाने पर भड़के बदमाशों ने पति के गले को काटने की धमकी दी। चाबी हाथ में आते ही बेखौफ हुए बदमाश घर से नगदी और जेवरात तथा मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। राजधानी लखनऊ की घासमंडी बाबा बालक दासपुरम में रहने वाले 66 वर्षीय इफ्तेखार हैदर के मकान पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। घर में घुसे बदमाशों ने सऊदी अरब की कंपनी से रिटायर होकर आए हैदर को गर्दन पर चाकू रखते हुए अपने कब्जे में ले लिया। उस समय हैदर की 60 वर्षीय पत्नी शबाना घर में रखे पेड़ पौधों को पानी डालकर कमरे में नमाज पढ़ रही थी।
टीवी देख रहे हैदर को जब बदमाशों ने पीछे से गर्दन पर चाकू रखकर अपने निशाने पर ले लिया तो उन्होंने हैदर की पत्नी शबाना से लॉकर की चाबी मांगी। विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। चाबी हाथ में आने के बाद बदमाशों को जब अलमारी के भीतर से ज्यादा माल नहीं हाथ लगा तो वह भड़क गए और हैदर के गले पर चाकू रखते हुए गर्दन काटने की धमकी देने लगे। हाथ जोड़कर पत्नी ने बामुश्किल बदमाशों से पीछा छुड़ाया। बदमाशों ने पत्नी के हाथों में पहनी दोनों अंगूठी उतारने को कहा। पति की जान बचाने के लिए शबाना ने अपने हाथों में पहली दोनों अंगूठी उतार कर बदमाशों को दे दी। बदमाश घर से दो मोबाइल फोन, हैदर की जेब में रखे तकरीबन 20 हजार रुपए की नगदी और सोने, पुखराज और हीरे की तीन अंगूठी लूट कर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद जब दंपति ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया तो कॉलोनी में रहने वाले लोगों को इस लूट की खबर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। जिसमें सभी बदमाश 20 से 25 साल की उम्र के होना पाए गए हैं जिनके हाथ में नए चाकू थे। दो बदमाश अपने तीसरे साथी को परवेज नाम से बुला रहे थे। डीसीपी राहुल राज के मुताबिक संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। एक बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है जो लंगड़ा रहा है। तलाश के लिए 5 टीमें लगाई गई है।